डबवाली 11 मई । डबवाली पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत चौकी गोलबाजार पुलिस ने चोरी के इरादे से घर में घुसे शख्स को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ बच्ची पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी वार्ड न. 07 इंदिरा नगर मंडी डबवाली के रूप में हुई है ।
इस मामले के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी गोलबाजार उप नि. विजय सिंह ने बताया कि दिनांक 10.05.2025 को तरसेम कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी वार्ड न. 3 मंडी डबवाली ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी गोल बाजार मंडी डबवाली में कपड़ों की दुकान है । वार्ड न. 3 में उसका निर्माणाधीन मकान है। जब वह अपनी दुकान पर था । जो उसे सुचना मिली की एक लङका उनके घर मकान में चोरी करने की नियत से घुसा हुआ है। जो वह सुचना पाकर मौका पर पहुंचा और पुलिस की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया । जिस पर चोरी के इरादे से घर में घुसने पर आरोपी के खिलाफ थाना शहर में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ बच्ची को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर अन्य वारदातों बारे जानकारी हासिल की जाएगी ।