डबवाली 11 मई । डबवाली पुलिस द्वारा अपराध व अपराधिक वारदातों में शामिल अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में छीना झपटी की वारदातों पर अंकुश लगाकर आरोपियों को काबू कर उनकी असली जगह जेल भेज रही है । इसी धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए मोबाईल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान प्रीतपाल पुत्र गुरदीप सिंह निवासी तलवंडी साबो जिला बठिंडा पंजाब व सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा उर्फ बाबा पुत्र बलवीर सिंह निवासी ललबाई जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी देसूजोधा स.उप नि. जगपाल सिंह ने बताया कि दिनांक 14.06.2024 को शिकायतकर्ता खेता राम पुत्र हुक्म तेज निवासी जोगेवाला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह दिनांक 13.06.2024 को किराने का सामान लाने के लिए डबवाली जा रहा था जो वह देसूजोधा से डबवाली रोड़ पर चढ़ा ही था कि मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसे रुकवाकर उसके पास से उसका फोन मार्का विवो छीन लिया व फरार हो गए । जिस पर थाना शहर में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जो जांच के दौरान दो आरोपियों को काबू किया गया है । आरोपियों प्रीतपाल व सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा उर्फ बाबा को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी व अन्य वारदातों बारे जानकारी हासिल की जाएगी ।