डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव घुकांवाली से 06.15 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी मनदीप सिंह पुत्र नायब सिंह निवासी घुकांवाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए कालांवाली PSI अरविंद ने बताया कि बताया कि वह स्वयं अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए बस स्टैंड गांव घुकावाली पर मौजूद थे कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि मनदीप सिंह पुत्र नायब सिंह जो नशीला पदार्थ हेरोइन बेचने का धंधा करता है जो आज भी हेरोइन बेचने की फिराक में है । जो सूचना को सही मानकर उन्होने साथी कर्मचारियों को सूचना बारे अवगत करवाकर रेडिगं पार्टी तैयार करके सूचना के अनुसार बताए स्थान घुकांवाली से बनवाला रोड पर बने जल घर गांव घुकांवाली के पास पहुंचे । जो कुछ समय बाद घुकांवाली से बनवाला रोड नजदीक जलघर गांव घुकांवाली की तरफ से एक नौजवान लड़का पैदल पैदल आता दिखाई दिया । जो पुलिस की गाडी को देख कर एक दम पीछे मुडकर तेज तेज कदमो से चलने लगा जो उन्होने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी मुलाजमान की मदद से व्यक्ति को काबु करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना औढ़ा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी मनदीप सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस हेरोइन चिट्टा तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।



