डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे नशा तस्करों के धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने गांव शेरगढ़ भारतमाला पुल के नीचे से 5 किलो 35 ग्राम डोडा पोस्त सहित दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान लक्ष्मण सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी वार्ड न. 9 प्योरी रोड गिद्दड़बाहा जिला मुक्तसर साहिब पंजाब व लखवीर सिंह उर्फ काला पुत्र देव सिंह निवासी वार्ड न. 27 कोटकपूरा रोड ग्रीन फील्ड कालोनी मोगा पंजाब के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि ASI प्रीतम सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये गांव शेरगढ से गांव सकता खेडा की तरफ जा रहे थे कि जब वे भारतमाला पुल के निचे पंहुचे तो लाईट की रोशनी मे पुल के निचे दो व्यक्ति अपने हाथों में एक कट्टा प्लास्टिक रंग सफेद पकडे हुए साधन के इंतजार मे खडे दिखाई दिये । जो सामने से आ रही पुलिस पार्टी की गाडी को देखकर एकदम से घबराकर कट्टा पलास्टिक सहित भागने लगे जो ASI ने शक की बिनाह पर सरकारी गाडी को रोककर गाडी से निचे उतरकर साथी कर्मचारियों की सहायता से उक्त दोनों व्यक्तिय़ो को कुछ ही कदमों की दूरी पर भागकर काबु करके अचानक से भागने का कारण पुछा तो दोनो व्यक्ति घबरा गए और कोई संतोषजनक जवाब नही दे सके और उनके कट्टा पलास्टिक रंग सफेद की तलाशी नियमानुसार अमल में लाई तो कट्टा पलास्टिक रंग सफेद में चुरा डोडा-पोस्त बरामद होने पर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपियों लखबीर सिंह उर्फ काला व लक्ष्मण सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके इस नेटवर्क(डोडा पोस्त तस्करी) में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।



