Home » देश » अनजान खाते से राशि प्राप्त होने पर हो जाएं सावधान- एसपी निकिता खट्टर

अनजान खाते से राशि प्राप्त होने पर हो जाएं सावधान- एसपी निकिता खट्टर

Facebook
Twitter
WhatsApp
1,589 Views

जंप्ड डिपॉजिट’ स्कैम मोबाइल बैंकिंग यूजर्स और खासकर यूपीआई पेमेंट करने वालों के बड़ा खतरा बनता जा रहा है । डबवाली पुलिस ने इस धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी जारी की है । इसमें ठग पैसे चुराने के लिए पीड़ित की जिज्ञासा और विश्वास का फायदा उठाते हैं । इस स्कैम में जालसाज पीड़ित के बैंक खाते में छोटी रकम भेजकर उन्हें निशाना बनाते है । इस दौरान जब पीड़ित अपना बैलेंस चेक करता है तो वह अनजाने में निकासी अनुरोध (Withdrawal Request) को मंजूरी दे देता हैं, जिससे जालसाज उसके खाते से पैसे हासिल कर लेते है ।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती निकिता खट्टर आईपीएस ने लोगों से ऐसे पैसे आने पर सतर्क रहने और तुरंत बैलेंस चेक करने के लिए अपना पिन दर्ज करने से बचने की अपील की है । इस स्कैम में जालसाज यूजर्स के त्वरित एक्शन का फायदा उठाते है और तब पीड़ित अनजाने में निकासी को मंजूरी दे देते हैं ।

यह स्कैम क्या है और आप खुद को इस नए ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने से कैसे बचा सकते हैः-

“जम्प्ड डिपॉजिट” स्कैम में ठग यूपीआई के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले लोगों को निशाना बनाते है । अपराधी पीड़ित की जानकारी के बिना उसके बैंक खाते में एक छोटी राशि जो आमतौर पर 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक होती है, जमा करते हैं । इससे उस अकाउंट के यूजर्स को पैसे जमा होने का मैसेज आता है । जिसके चलते यूजर अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए बैंकिंग ऐप खोलता है और तभी पीड़ित को अपना यूपीआई पिन दर्ज करके जमा को सत्यापित करने का लालच दिया जाता है । इससे अनजाने में ठग द्वारा भेजे गए पैसे निकासी अनुरोध को मंजूरी मिल जाती है और पैसे ठग के पास पहुंच जाते है ।

जंप्ड डिपॉजिट स्कैम से कैसे बचेः-

‘जम्प्ड डिपॉजिट’ स्कैम से खुद को सुरक्षित रखने के लिए जब भी आपको किसी अनजान नम्बर से पैसा प्राप्त हो तो सावधानी बरतें । सबसे जरूरी बात तुरंत अपना बैलेंस चेक करने से बचें । कम से कम 15-30 मिनट तक प्रतीक्षा करें और फिर बैलेंस चेक करें । इसके अलावा आप किसी भी एक्टिव ट्रांजैक्शन रिक्वेस्ट को कैंसिल करने के लिए पहले गलत पिन दर्ज कर सकते है । अज्ञात स्रोतों से मिली रकम के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सीधे अपने बैंक से संपर्क करें । थोड़ी सावधानियों का पालन करके ऐसे स्कैम का शिकार होने से बचा जा सकता है ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सावधानी में ही बचाव है । आजकल के डिजिटल युग में साइबर अपराधी लोगों की खून-पसीने की कमाई को हड़पने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं । ऐसे में आवश्यक है कि हर व्यक्ति को साइबर अपराधों के बारे में जानकारी हो जिससे आप अपना पैसा सुरक्षित रख सकते हैं । यह सिर्फ पैसों तक सीमित नहीं है अपराधी आपकी निजी जानकारी का  गलत उपयोग कर सकते हैं । अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें या अपने नजदीकी थाना में साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दें । जितनी जल्दी आप शिकायत देंगे आपके पैसे वापिस आने की संभावना उतनी ज्यादा होगी । डबवाली पुलिस आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices