Home » सिरसा » अबोहर की बेटी की सिरसा में मौत:

अबोहर की बेटी की सिरसा में मौत:

Facebook
Twitter
WhatsApp
2,540 Views

18 दिन पहले हुई थी शादी, परिजन बोले- दहेज में कार मांग रहे थे ससुराल वालेफाजिल्का में अबोहर के थाना नंबर-1 में तैनात एएसआई लालचंद की बेटी रीटा की कल रात ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की शादी हरियाणा में सिरसा के गांव कालियांवाली निवासी मनोज के साथ 18 दिन पहले हुई थी।सूचना मिलने पर जब मृतका रीटा का भाई बहन के घर पहुंचा, तो उसने देखा कि बहन के मुंह से झाग निकल रहा था और वह मृत अवस्था में पड़ी थी। पुलिसकर्मी लालचंद और उनके परिवार ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले दहेज में कार की मांग कर रहे थे। इसी कारण से उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। परिवार ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।10 दिन पहले फेरा डालने आई थी रीटा

एएसआई लालचंद ने अपनी बेटी रीटा को उच्च शिक्षा दिलवाई थी। उनके परिवार में दो बेटियां और दो बेटे हैं। वर्तमान में वह पीसीआर कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि शादी के बाद जब उसकी बेटी पहले फेरे पर करीब 10 दिन पहले आई तो उसने अपने भाई चरणजीत को बताया कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज मे कार लाने की मांग करते हुए प्रताड़ित करते हैं जिस पर उसके बेटे चरणजीत ने कुछ दिनों मे पिता से बातचीत कर हैसियत के हिसाब से कार देने की बात बहन को कही।बेटी के ससुर ने फोन करके दी जानकारी

इधर, इस बात को बीते आठ दिन ही हुए थे कि कल रात जब लालचंद ड्यूटी पर मौजूद थे तो रीटा के ससुर गोमद राम ने उसे फोन कर कहा कि उनकी बेटी की तबीयत बेहद खराब हो गई है।

जिस पर लालचंद ने अपने बेटे को बहन का पता लेने भेजा तो उसके मुंह से झाग निकल रही थी और वह मर चुकी थी। जिसकी सूचना चरणजीत ने वहां से अपने पिता को दी। जिसके बाद एएसआई लाल चंद अपने साथियों संग वहां पहुंचें और मृत बेटी को यहां लाकर उसके शव को शवगृह में रखवाया।

इधर, एएसआई लाल चंद ने कहा कि उन्होंने पूरी जिंदगी पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी की थी, लेकिन अब उन्हें खुद इंसाफ की जरूरत है। वे मीडिया के माध्यम से मांग करते हैं कि उसकी बेटी रीटा के पति, ससुर व ननद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices