आदमपुर के हक की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर : विधायक चंद्रप्रकाश
विधायक चंद्रप्रकाश ने गांवों का दौरा करके ग्रामवासियों से की मुलाकात
भारतीय सेना ने युद्ध में दिखाया शौर्य, भाजपा के मंत्री कर रहे सेना का अपमान : विधायक चंद्रप्रकाश
हिसार : विधायक चंद्रप्रकाश ने हलकावासियों की समस्याएं सुनने के लिए आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार का आयोजन किया। यहां पर आदमपुरवासियों ने विभिन्न समस्याएं विधायक के समक्ष रखी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके अन्य समस्याओं के निराकरण के निर्देश भी दिए गए।
जनता दरबार के उपरांत विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर हलके के गांव जाखोद, कोहली, मोहब्बतपुर, घुड़साल, काबरेल, बालसमंद व आदमपुर गांव का दौरा करके ग्रामवासियों से मुलाकात की और गांवों का अवलोकन किया। इस दौरान गांववासियों ने विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया। विधायक चंद्रप्रकाश ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे आदमपुर के हक की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर हैं। इसलिए आदमपुर के विकास से संबंधित मुद्दों को विधानसभा में भी उन्होंने प्रमुखता से उठाया है।
चंद्रप्रकाश ने साधुराम के प्रतिष्ठान पर आयोजित चाय कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। गांवों के दौरे के दौरान हलकावासियों के सुख-दुख में शामिल होकर उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को ढाढस भी बंधाया। जनता दरबार व गांवों के दौरे के दौरान कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, समर्थक व ग्रामवासी भी विधायक चंद्रप्रकाश के साथ मौजूद रहे।
बॉक्स : भाजपा के मंत्री कर रहे सेना का अपमान
हिसार : विधायक चंद्रप्रकाश ने भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में शौर्य का प्रदर्शन किया है परंतु भाजपा के मंत्री सेना का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई टिप्पणी असहनीय है। ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान देने वाले मंत्री विजय शाह को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा देशभक्ति व सामाजिक एकता के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन विजय शाह के बयान से पार्टी की असलियत सामने आ गई है।