डबवाली 17 मई । डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए चौकी शहर कालांवाली ने 6.74 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ बग्गी पुत्र जगरूप सिंह निवासी गदराना व असल तस्कर नरेन्द्र सिंह पुत्र चतर सिंह निवासी गदराना को काबू कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी चौकी शहर कालांवाली PSI सुनील कुमार ने बताया कि वे स्वयं अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए नाकाबंदी के दौरान गदराना नहर पुल पर मौजूद थे कि एक व्यक्ति गांव गदराना से पैदल पैदल नहर पुल की तरफ आता दिखाई दिया । जो नजदीक आने पर सामने खडी पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुडकर तेज तेज कदमो से गाव गदराना की तरफ जाने लगा तो उन्होने साथी कर्मचारियों की सहायता से व्यक्ति को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ बग्गी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह यह हेरोइन चिट्टा नरेन्द्र सिंह पुत्र चतर सिंह निवासी गदराना से लेकर आया है । जो उन्होने तत्परता दिखाते हुए असल तस्कर आरोपी नरेन्द्र सिंह को भी काबू कर लिया गया । पकड़े गए आरोपियों गुरमीत सिंह उर्फ बग्गी को अदालत में पेश किया गया । जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया ।