Home » सिरसा » एसपी डबवाली ने अपने कार्यालय

एसपी डबवाली ने अपने कार्यालय

Facebook
Twitter
WhatsApp
157 Views

 में, होटल, पीजी व धर्मशाला संचालकों/पदाधिकारियों की मीटिंग लेकर दिए आवश्यक दिशानिर्देश

डबवाली 17 मई । जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती निकिता खट्टर आईपीएस ने बैठक में डबवाली के होटल,पीजी व धर्मशाला संचालकों/पदाधिकारियों से सुरक्षा के दुरूस्त प्रबंध करने व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिशा निर्देशों की पालना करने बारे चर्चा की । संचालकों व प्रबंधकों से रूबरू होते हुए उन्होने कहा कि उनके यहां ठहरने वाले आगंतुकों की कम से कम दो आईडी जरुर लें । उनके यहां काम करने वाले स्टाफ का बैकग्राउंड चेक करने उपरांत ही उसे नौकरी पर रखना है और उनका कैरेक्टर वेरिफिकेशन भी करवाना है । साथ ही कार्यरत स्टाफ का पुर्ण विवरण लें ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए अपराधियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले सीसीटीवी कैमरे उनके पीजी, होटल व धर्मशाला के मेन गेट और प्रांगण में लगे होने चाहिए । सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग 30 दिन तक स्टोर रहनी चाहिए । साथ ही सीसीटीवी का डाटा क्लाऊड स्टोरेज में सेव करें ताकि डीवीआर गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर भी डाटा सुरक्षित रखा जा सके । अग्निशमन यंत्र दुरुस्त हालत में होने चाहिए । रसोई के पास सारे गैस सिलेंडर एक साथ न रखें । उनके यहां पर आने- जाने वालों  के वाहनों की पार्किंग का अच्छा प्रबंध होना चाहिए । किसी भी नाबालिगों को उनके  संरक्षक की स्वीकृति के बिना किराये पर रहने की अनुमति न दी जाए । स्टाफ के कर्मचारी कई बार बिना रिकॉर्ड चेक किए आगंतुकों को किराये पर रख लेते हैं, ऐसी कोताही न बरती जाए । आगंतुकों का रिकॉर्ड कम से कम सात साल तक सुरक्षित रखना है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा होटल,पीजी व धर्मशाला संचालकों/पदाधिकारियों को इस संबंध में संपूर्ण विवरण पूरा करने के संबंध में हिदायत दी गई । इस मीटिंग में गोरीवाला, कालांवाली व डबवाली शहर के होटल, पीजी व धर्मशाला संचालकों/पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices