संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज द्वारा अपने जीवन काल में की गई भविष्यवाणी के अनुसार गांव पन्नीवाला रुलदु के सभी ग्रामीण मिलकर गेहूं कटाई के तुरंत पश्चात प्रति वर्ष समाध स्थल पर चूरमा प्रसाद का भंडारा करते हैं। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि यदि ग्रामवासी प्रतिवर्ष एवं समय-समय पर चूरमा प्रसाद बांटते रहेंगे तो गांव में सभी ग्रामवासी खुशहाल रहेंगे। उन द्वारा की गई यह भविष्यवाणी पूरी हो रही है। यही कारण है कि यहां पर प्रतिदिन सैंकडों श्रद्धालु नतमस्तक होकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
रविवार को समस्त ग्राम वासियों द्वारा पन्नीवाला रूल्दु में समाध स्थल पर बाबा जी की प्रतिमा पर वस्त्र अर्पण, मार्ल्यापण, तिलक रस्म, ज्योति प्रज्वलित करने उपरांत चूरमा प्रसाद का भोग लगाने के साथ-साथ यहां पर हवन यज्ञ एवं कन्या पूजन किया गया। संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज समाध सेवा समिति के प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि गांव की महिलाओं एवं पुरूषों ने श्रद्धा भाव के साथ अपने हाथों से रोटिया बनाकर चूरमा प्रसाद बनाया। उन्होंने बताया कि पिछले करीब 75 वर्षों से इस चूरमा प्रसाद का वार्षिक भंडारा आयोजित किया जा रहा है जिसमेें बड़ी संख्या मेें श्रद्धालुजन उपस्थित होकर बाबा जी को नमन कर चूरमा प्रसाद ग्रहण कर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर विख्यात उद्योगपति लाभ सिंह जगाराम तीर्थ, सतपाल चलाना, भगत सिंह सरां पान्ना, मनदीप सिंह नंबरदार, जगमीत सिंह बब्बू, नछतर सिंह मठाडू, रामकरण पन्नीवाला, छिंद्र सिंह मैनेजर, कुलदीप सिंह सेवादार, मनजीत सिंह, जगदीश सिंह सहित बड़ी संख्या में पुरूष/ महिलाओं ने इस आयोजन में शामिल होकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। समाध स्थल के पुजारी लवप्रीत भारती ने सभी श्रद्धालुजनों का आभार व्यक्त किया।