सिरसा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कागदाना के विद्यार्थियों ने इस वर्ष दसवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश के नेतृत्व में छात्रों ने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ बेहतरीन परिणाम प्राप्त किए हैं। इस वर्ष विद्यालय की 12 छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि अलीसा बानो 470 अंकों के साथ प्रथम, पूजा 463 अंकों के साथ दूसरे व राधिका 461 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्य ओमप्रकाश ने इस उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के सामूहिक प्रयास और अथक परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने विद्यालय स्टाफ के समर्पण की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने भी विद्यालय पहुंचकर बच्चों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय इंचार्ज सुनील बैनीवाल ने बताया कि जीजीएचएस कागदाना का परीक्षा परिणाम लगातार कई वर्षों से शत-प्रतिशत रहा है। इस वर्ष भी विद्यालय ने इस परंपरा को बनाए रखते हुए उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय, अभिभावकों के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतर रहा है और आने वाले वर्षों में और भी बेहतर परिणाम देने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय का यह प्रदर्शन निश्चित ही अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।