मोटरसाइकिल सवार युवक को लाखों रुपये के 23 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित किया काबू
डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को लाखों रुपये के 23 ग्राम हेरोइन व मोटरसाइकिल सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान बंसी लाल पुत्र सुभाष निवासी चौटाला के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी एएनसी नि. गजराज ने बताया कि ASI रणजोध सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु गांव चौटाला से ढाणी सिखावाली रोङ पर जा रहे थे । जो वे गांव चौटाला से करीब 2 किलोमीटर ही चले होंगे कि रास्ते मे सड़क के बाईं तरफ एक लड़का मोटरसाइकिल लेकर खड़ा दिखाई दिया । जो पीछे से एएसआई ने उस मोटरसाइकिल के पास गाड़ी रोककर उससे वहां खड़े होने का कारण तो वह लड़का घबरा गया और एक दम से अपना मोटरसाईकल स्टार्ट करके मोटरसाईकिल को भगा लिया । जो शक की बिनाह पर मोटरसाइकिल का सरकारी गाड़ी से पीछा करके करीब 300 -350 मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल के आगे गाङी लगाकर साथी कर्मचारियों की सहायता से उस शख्स को मोटरसाइकिल सहित काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी बन्सी लाल को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क (हिरोईन तस्करी) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।