Home » सिरसा » प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति साल में दो बार अवश्य करे रक्तदान: बिमला कसवां

प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति साल में दो बार अवश्य करे रक्तदान: बिमला कसवां

Facebook
Twitter
WhatsApp
32 Views

सिरसा। टीम निफा सिरसा द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में शिव शक्ति ब्लड सेंटर सिरसा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रक्तदान के  क्षेत्र में महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरी बिमला कसवां ने शिरकत की। बिमला कसवां ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। न तो इसे किसी फैक्ट्री में पैदा किया जा सकता है और न ही इसका कोई और विकल्प है। रक्तदान ही एकमात्र इसका विकल्प है। बिमला कसवां ने कहा कि रक्तदान को लेकर खासकर महिलाओं में काफी भ्रांतियां है, लेकिन रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। एक सप्ताह के खानपान से रक्त की पूर्ति हो जाती है। उन्होंने महिलाओं खासकर युवतियों से आह्वान किया कि वे घर का बना हुआ खाना खाएं, ताकि उनमें रक्त की कमी न आए। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति साल में कम से कम दो बार अवश्य रक्तदान करे, ताकि किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके। नव नृत्य डांस सेंटर के संयोजक एवं निफा सिरसा महिला विंग प्रधान तन्वी खुशबू मानव के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप में  सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली हस्तियों ने भाग लिया। निफा हरियाणा महासचिव दलबीर सिंह ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि निफा संस्था की 25वीं वर्षगांठ पर टीम द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया है। जिसमें दर्जनों यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा इससे पूर्व भी हजारों की संख्या में रक्तदान शिविर लगाए जा चुके हंै, जिसमें लाखों यूनिट एकत्रित किया जा चुका है। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर निफा सिरसा रणजीत सिंह टक्कर, राजेंद्र पंडित खारिया, विजय कुमार, रामकिशन बैनीवाल, आंचल बैनीवाल, भागीरथ पटवारी, दीपक, सुखराम सचदेवा, हर्ष सेठी, जितेंद्र, हार्दिक, सुनीता, मास्टर विनोद सुथार सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शिव शक्ति से डा. आर एम अरोड़ा, अनिल कुमार जैन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices