सिरसा। सिरसा के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता को हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाईडज का पदेन आजीवन सदस्य बनाया गया है। वर्णनीय है कि सिरसा के रहने वाले जितेन्द्र गुप्ता सामाजिक कार्यों में सरोकार रखते हैं। जितेन्द्र गुप्ता ने हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाईडज के स्टेट चीफ कमिशनर केके खण्डेलवाल, स्टेट सैक्ट्ररी मनी राम शर्मा एवं स्टेट ट्रेनिंग कमिशनर लक्ष्मी सिंह वर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह हमेशा तन-मन-धन से स्काउटिंग संस्था के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान देंगे और सेवा के लिए तत्पर रहेंगे और उनको जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसको वह कत्र्तव्य निष्ठा से निर्वहन करेंगे। उनकी उपलब्धि पर वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष सिंगला, कुबेर क्रॉप के नवदीप गर्ग, जीके क्रोप इंटरनेशनल के अमन गर्ग एसडीएनआर कंस्ट्रक्शन लि. के योगेश गर्ग, सावन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के हर्ष खुराना, भाटिया रीयल एस्टेट के संदीप भाटिया सहित शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने उनको बधाई दी है।