Home » सिरसा » कार्यकारी अभियंता ने किया दस किलोवाट के इनवर्टर का किया उद्घाटन

कार्यकारी अभियंता ने किया दस किलोवाट के इनवर्टर का किया उद्घाटन

Facebook
Twitter
WhatsApp
25 Views

सिरसा। राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय चतरगढ़पट्टी सिरसा में प्रार्थना सभा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिजली बोर्ड के कार्यकारी अभियंता धीरज झोरड़ उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर स्कूल के प्राचार्य राम अवतार शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के विद्यालय आगमन पर सबसे पहले बच्चों ने तिलक लगाकर व स्टाफ ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। बच्चों की प्रार्थना सभा, गीता पाठ उसके बाद बच्चों को मेडिटेशन करते हुए देखकर मुख्य अतिथि बड़े प्रभावित हुए। उसके बाद बच्चों की विभिन्न शिक्षाप्रद गतिविधियों को देखकर मंत्र मुक्त हो गए, जिसमें दूसरी बी के बच्चों का प्लास्टिक के प्रति जागरूकता नाटक, तीसरी बी के बच्चों का मैया यशोदा पर समूह नृत्य, पांचवीं डी के बच्चों का बांके बिहारी लाल पर नृत्य, पांचवीं की रेनू का हरियाणवी गीत इन मैं हरयाणा की छोरी, वैष्णवी और पलविंदर ने घूमर नृत्य, कक्षा चौथी के बच्चों ने देशभक्ति समूह नृत्य संदेशे आते हैं, कक्षा दूसरी की सनम का शानदार भजन एवं विनय मैडम की अभिनंदन शायरी, अभिभावक हीना ने स्वागत गीत गाया। इसके अतिरिक्त और भी गतिविधियां शामिल रही। इन सबको देखकर कार्यकारी अभियंता धीरज झोरड़ ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी स्कूल में इन छोटे-छोटे बच्चों को इस तरह तैयार करना वह पढ़ाई और गतिविधियों के साथ-साथ अच्छे संस्कारों का निर्माण करना एक बहुत बड़ी चुनौती है जिसे आप लोगों ने साकार किया है, मुझे आज इस विद्यालय में आकर स्वयं पर गर्व हो रहा है कि मैं आज इस सुनहरी प्रभात की बेला में इन बच्चों और ऐसे स्टाफ के साथ खड़ा हूं। दानी सज्जनों के सहयोग से सवा दो लाख रुपए से खरीदे गए दस किलोवाट के इंवर्टर व दस बैटरी वाले सिस्टम का कार्यकारी अभियंता धीरज झोरड़ ने रिबन काट कर एवं बटन दबाकर शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य शिक्षक बंसीलाल झोरड़ ने दानी सज्जनों व मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया और कहा कि समाज के सहयोग से ही विद्यालय दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। दानी सज्जनों के सहयोग से ही जरूरतमंद बच्चों वर्दी, जूते, स्टेशनरी, बैग आदि उपलब्ध करवाई है तथा विद्यालय की मूलभूत सुविधाएं दुरूस्त कर पाए हैं। अंत में पूरे विद्यालय का सोनिया मैडम ने भ्रमण करवाया विद्यालय की कक्षा कक्ष व बच्चों का अनुशासन देखकर मुख्य अतिथि ने कहा कि अध्यापकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि विद्यालय वास्तव में एक मॉडल विद्यालय है यहां अध्यापक समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर रामनिवासए सुरेश कुमार, रणवीर सिंह, सोनिया कटारिया, प्रीति बाला, सुमन कम्बोज, विनीता कुमारी, सुमन कुमारी, सुनीता रानी, उर्मिला, कोमल रानी, विनय कुमारी, सुमन लाम्बा, सुदेश रानी, कविता शर्मा, रचना सैनी, उषा रानी, नीति कौशिक, सुनीता देवी, संतोष सेठी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices