Home » सिरसा » डांस में विजय तो मॉडलिंग में वाणी मालवा ने मारी बाजी

डांस में विजय तो मॉडलिंग में वाणी मालवा ने मारी बाजी

Facebook
Twitter
WhatsApp
19 Views

इंडियन टैलेंट हंट फांउडेशन चैरीटेबल ट्रस्ट सिरसा ने करवाई डांस एवं मॉडलिंग प्रति‌योगिता
सिरसा। इंडियन टैलेंट हंट फांउडेशन चैरीटेबल ट्रस्ट सिरसा द्वारा डांस एवं मॉडलिंग प्रति‌योगिता का आयोजन निजी पैलेस में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अमिर सत्या फाउंडेशन की अध्यक्ष अमन लवली मोंगा थी, जबकि अध्यक्षता डा. गुरजीत सिंह ने की। जानकारी देते हुए संस्था के राष्ट्रीयध्यक्ष आशीष बजाज एवं उपाध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुम्बई से फिल्मी कलाकार अशोक कालड़ा विशेष तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर जगसीर मालवा, बजाज स्वीट्स के मालिक जितेन्दर कुमार बजाज, डा. हरमन सिंह, आरके कार बाजार के संचालक नवनीत कुमार उर्फ  निप्पी, ब्लू स्टार टेलर के मालिक भावुक कालड़ा, फ्लेयर ओवरसिज के संचालक रमनदीप एवं कमलप्रीत, पिंक तिजोरी की संचालक ट्विंक्ल कम्बोज, ब्यूटी मंत्रा की संचालक पायल वर्मा, लॉर्ड गणेशा ज्वेलर्स के मालिक दीपक चावला, खुराना इंडस्ट्रीज के संचालक अरुण खुराना, मनोज  ईगल बुटीक के संचालक मनोज ईगल, मोबाइल कार्नर के संचालक नरेश पंजुआना, कॉम्ब एंड कैंची के संचालक हितेश, लवप्रीत सिंह ओढां, अनु ईगल बुटीक सिटी सेंटर सिरसा, सैनी सभा ट्रस्ट के प्रधान नरेद्र सैनी, कुलदीप सैनी श्याम बैंगल के संचालक उपस्थित रहे। सभी महिला प्रतिभागियों को संवरने के लिए अच्छी पोशाक, पिंक तिजोरी सिरसा द्वारा दिए गए व सुंदरता को निखारने के लिए ब्यूटी मंत्रा की संचालक पायल वर्मा का विशेष योगदान रहा। आये हुए सभी प्रतिभागियों को एवं अतिथियों को क्रेकरजैक के संचालक अतुल ठकराल की तरफ  से ट्रॉफियां, सिटी सेंटर एवं हरिओम प्रॉपर्टीज की तरफ  से कप एवं लॉर्ड गणेशा ज्वैलर्स की तरफ  से बैग दिए गए। उन्होंने बताया कि न्यायधीश की भूमिका में हरिद्वार से सोनिया, दिल्ली से दिव्या हाण्डा, चण्डीगढ़ से गुरप्रीत कौर, पूनम, जैसमीन एवं परम गिल थी। इस प्रतियोगिता में डांस में प्रथम स्थान विजय, द्वितीय स्थान आरजू, तृतीय स्थान दिव्या वर्मा, जबकि मॉडलिंग में प्रथम स्थान वाणी मालवा, द्वितीया स्थान वर्तिका, तीसरा स्थान तोशिका चौधरी एवं मिस इंडिया की प्रथम विजेता ममता, द्वितीय ओशीन, तृतिय स्थान मनजोत, जबकि मिस्टर इंडिया में प्रथम स्थान मनीष, द्वितीय स्थान युवराज महंत, तीसरे स्थान पर साहिल कम्बोज रहे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के चेयरमैन कश्मीर कंबोज, अध्यक्ष आशीष बजाज, उपाध्यक्ष रमेश साहुवाला, उपप्रधान सरंपच कवंलजीत कौर, सचिव अक्षित कम्बोज के अलावा गीता थिंद, अमृतपाल, अंशप्रीत कौर का विशेष योगदान रहा। मंच का संचालन गौरव एवं हिमादरी ने किया। अंत में ट्रस्ट के चेयरमैन कश्मीर कम्बोज ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी प्रतिभागियों व मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices