सिरसा। सिरसा डिपो प्रधान, प्रदेश प्रवक्ता व प्रेस सचिव पृथ्वी सिंह चाहर ने सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए इसे सरकार की तानाशाही नीति करार दिया है। प्रेस को जारी बयान में चाहर ने कहा कि सरकार द्वारा जब भी कोई सरकारी कार्यक्रम होता है या कोई रैली होती है तो सरकारी बसों को जबरन वहां ले जाया जाता है, जिसके कारण रूटीन के रूट प्रभावित होते हंै और आम जनता को खासी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। चाहर ने कहा कि प्रदेश में निजी बसें भारी संख्या में है, अगर सरकार को रैली में बसें लेकर जानी है तो वो निजी बसों को बुक कर लेकर जाए, ताकि आम पब्लिक को परेशानी न झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि एक तो बसों की कमी पहले से ही है और उपर से सरकार बसों को इस प्रकार के कार्यक्रमों व रैलियों में ले जाकर सरकार कोढ में खाज का काम कर रही है। चाहर ने कहा कि सरकार सुविधाएं देने की बजाय जनता को त्राहि-त्राहि करने पर मजबूर कर रही है। कर्मचारी लंबे समय से सरकारी बसों को बढ़ाने की मांग कर रहे हंै, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही, क्योंकि सरकार निजीकरण को बढ़ावा देना चाहती है, लेकिन सरकार की ये मंशा कभी पूरी नहीं होगी। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि इस प्रकार से सरकारी बसों का प्रयोग बंद नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन जनता को साथ लेकर आंदोलन की राह पकडऩी पड़ेगी।