Home » सिरसा » शिक्षा का कोई शॉर्ट कट नहीं होता: चिमन भारतीय

शिक्षा का कोई शॉर्ट कट नहीं होता: चिमन भारतीय

Facebook
Twitter
WhatsApp
31 Views

मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
सिरसा। सुरखाब पैलेस, सिरसा में ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि चमन भारतीय शिक्षाविद रहे और उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए चमन भारतीय शिक्षाविद ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा से बढक़र कुछ भी नहीं है और शिक्षा का कोई शॉर्ट-कट नहीं है। इसके लिए आपको मेहनत करनी ही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में मेरे तीन आदर्श हैं, प्रथम संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जोकि सिंबल ऑफ  नॉलेज समूचे विश्व में सबसे पढ़े लिखे व्यक्ति थे, दूसरे मेरे आदर्श शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जिनको किताबें पढऩे का बेहद शौक था और अपने अंतिम समय में भी जब फांसी का हुक्म होता है तो वे किताब पढ़ रहे होते हैं और तीसरे आदर्श अब्राहम लिंकन, जिन्होंने जीवन में कभी हार नहीं मानी, कितनी बार चाहे वह हारे, लेकिन एक दिन अमेरिका के राष्ट्रपति बने। उन्होंने कहा कि अपने गुरुजनों, अपने माता-पिता का सम्मान करो और ज्ञान से अपने जीवन को सफल बनाओ। इस अवसर पर डा. एन पी कौशिक वाइस चांसलर ओम स्टर्लिंग गलोबल यूनिवर्सिटी, डा. राकेश धीमान डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डा. राधे सोलंकी स्टेट मार्केटिंग हेड, डा. राज चौहान प्रोफेसर स्कूल ऑफ  कॉमर्स, डा. आशीष यादव एसएससी प्रोफेसर, रोहतास जांगड़ा प्रिंसिपल स्वामी विवेकानंद स्कूल, राजेंद्र भादू प्रिंसिपल सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices