सिरसा। कालांवाली थाना क्षेत्र के गांव रोहण निवासी हरप्रीत सिंह दहिया पुत्र दर्शन सिंह ने अपने साथ हुई ठगी के मामले में आरोपियों से जान को खतरा बताते हुए रोड़ी थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। रोड़ी थाना पुलिस को दी शिकायत में हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता है। उसने बताया कि अमनदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह कृष्णा नगर, गली नंबर 02 खन्ना, जिला लुधियाना पंजाब, जसबीर सिंह पुत्र सुखपाल सिंह गांव मल्लेवाला, जिला सिरसा व गुरप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी दुबई ने उसके साथ दुबई भेजने के नाम पर 174000 रुपये लिए, लेकिन वीजा नहीं लगवाया। जब उसने बार-बार वीजा की मांग की तो आरोपियों ने 100000 रुपये मुझे वापिस दे दिए। जब उसने बाकि के 74000 रुपये वापस मांगे तो तीनों आनाकानी करने लगे। जब उसने सख्ती से रुपए की मांग की तो उसके साथ दुव्र्यवहार किया और धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि जब हमारे पास पैसे होंगे, तब दे देंगे। पैसे मांगने पर आरोपियों द्वारा मुझे धमकी दी जा रही है, जिससे उसे जान का खतरा है। इससे पहले भी थाने में शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में रोड़ी थाना प्रभारी जनक का कहना है कि शिकायत मिली है। उन्होंने युवक को आश्वासन दिया कि इस मामले में जल्द आरोपियों को काबू कर पीडि़त को न्याय दिलाया जाएगा।