Home » देश » नशा करना ही है तो भगवान के नाम का करें

नशा करना ही है तो भगवान के नाम का करें

Facebook
Twitter
WhatsApp
683 Views

सिरसा। नशा करने से कैंसर, हृदय, फेफड़ों की बीमारी व अन्य क्रोनिक रोग हो जाते हैं, जिससे हमारा स्वास्थ्य खराब हो जाता हैं। इसलिए हमें किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए। ये शब्द उत्तर भारत श्री ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश कुमार शर्मा ने स्थानीय कोर्ट कालोनी में तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अगर हमें नशा करना हैं तो परमात्मा के सिमरन का करना चाहिए, जिससे हमारे घर में सुख, समृद्धि, वैभव व मन में शांति आएगी और हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा तथा हम सभी खुशहाल रहेंगे। शर्मा ने कहा कि दुनिया भर में 1.3 बिलियन तम्बाकू उपयोगकर्ता हैं तथा तम्बाकू से हर साल 8 मिलियन लोगों की मौत हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि तम्बाकू में एक प्रकार का नशा होता हैं जो हमारे सोचने, महसूस व काम करने की शक्ति को कमजोर करता हैं तथा फिर हम बेबस हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि तम्बाकू उत्पाद नशे की लत पैदा करते हैं क्योंकि उनमें निकोटिन होता हैं, जो लोगों के सेवन करने पर मजबूर करता हैं, इसलिए हमें कभी भी नशा नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने कहा कि हम संकल्प एवं ध्यान विधियों के माध्यम से नशे से दूर रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें भगवान की भक्ति करनी चाहिए एवं समाज सेवा करनी चाहिए तो फिर हम खुद-ब-खुद नशे से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें प्रतिदिन योगा करना चाहिए। इससे पूर्व इंडियन टैलेंट हंट फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान आशीष बजाज एवं इंडियन टैलेंट हंट फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन कश्मीर कम्बोज ने मुख्यातिथि डबवाली के समाजसेवी व भावी विधायक राकेश कुमार शर्मा व इसके साथ-साथ गांव गिंदड़ावाली की सरपंच महेंद्र कौर कंबोज का प्रोग्राम में पहुंचने पर तह-दिल से स्वागत किया और उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश शर्मा व सरपंच महेन्द्र कौर कम्बोज को गांव खाजाखेड़ा की सरपंच कंवलजीत कौर, डा. भावना राजपूत, स्वामी रमेश साहुवाला, आषीश बजाज, कश्मीर काम्बोज ने स्मृति चिह्न एवं उपहार देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices