HAU लाठीचार्ज मामला: विधायक शीशपाल केहरवाला बोले – मेरी बात समय रहते सुनी होती तो यह नौबत नहीं आती
हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में छात्रवृत्ति कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज की गूंज राजनीतिक गलियारों में तेज हो गई है। इस घटना पर कालांवाली से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है और राज्य सरकार को घेरा है।
विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा, “मैं पहले भी विधानसभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा चुका हूं। मैंने स्पष्ट कहा था कि छात्रवृत्ति में कटौती छात्रों के साथ अन्याय है और इससे विद्यार्थियों में आक्रोश पनप रहा है। अगर उस समय मेरी बात सुनी जाती, तो आज यह नौबत ही नहीं आती।”
उन्होंने आगे कहा, “आज जो कुछ भी हुआ है, वह सरकार की संवेदनहीनता का परिणाम है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि छात्रों की मांगों को लगातार अनदेखा किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने संवाद के बजाय दमन का रास्ता अपनाया।”
VC को तुरंत हटाने की मांग
केहरवाला ने मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री से मांग की कि विश्वविद्यालय के कुलपति (VC) को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। उन्होंने कहा, “यह लाठीचार्ज सीधे विश्वविद्यालय प्रशासन की विफलता का परिणाम है। छात्रों की समस्याओं को हल करने के बजाय उन पर लाठियां चलवाना किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है।”
सरकार की चुप्पी पर सवाल
विधायक ने राज्य सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री की ओर से कोई संवेदनशील प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा, “यह न केवल लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है, बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है।”
बच्चों को मिलना चाहिए इंसाफ
शीशपाल केहरवाला ने छात्रों को इंसाफ दिलाने की मांग की और कहा कि वे इस मुद्दे को दोबारा विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को अब देर नहीं करनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।