वायु सेना केंद्र में पहुंचे सीएम का पुष्पगुच्छ भेंट कर गोबिंद कांडा ने किया अभिनंदन
राज्य स्तरीय कबीर जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री
गोबिंद कांडा से मुख्यमंत्री ने की सिरसा को लेकर चर्चा
जाना कुशलक्षेम, विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर भी की चर्चा
सिरसा। संत शिरोमणि कबीर साहिब की जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होने के लिए आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वायु मार्ग से सिरसा पहुंचे। सिरसा वायु सेना केंद्र पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा का अभिवादन स्वीकार किया और परिवार की कुशलक्षेम पूछी। सीएम ने गोबिंद कांडा से सिरसा में चल रही परियोजनाओं को लेकर भी चर्चा की। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संत कबीर साहिब की जयंती के राज्य स्तरीय समारोह के लिए सिरसा पहुंचने पर स्वागत किया और आभार जताया।
गोबिंद कांडा ने कहा कि महापुरुषों की जयंती पर इस प्रकार के आयोजन करने की परंपरा भाजपा सरकार ने शुरू की। ऐसे आयोजनों से न केवल महापुरुषों की शिक्षाओं का प्रसार होता है साथ ही सामाजिक भाईचारे की भावना बलवान होती है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेशभर में चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की भी सराहना की। उन्होंने सिरसा में आईआईटी की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू करने को लेकर भी मुख्यमंत्री का आभार जताया।