Home » देश » छात्रवृति में कटौती का मामला: हकृवि में छात्रों पर लाठीचार्ज की विधायक शीशपाल केहरवाला ने की निंदा

छात्रवृति में कटौती का मामला: हकृवि में छात्रों पर लाठीचार्ज की विधायक शीशपाल केहरवाला ने की निंदा

Facebook
Twitter
WhatsApp
28 Views

बोले, कुलपति को तुरंत हटाए सरकार
सिरसा। हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज की कालांवाली से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने
कड़ी निंदा करते हुए राज्य सरकार को घेरा है। बुधवार को अपने बयान में कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि वे पहले भी विधानसभा में इस मुद्दे को जोर शोर से उठा चुके हैं। विधायक केहरवाला ने कहा कि छात्रवृत्ति में कटौती छात्रों के साथ अन्याय है और इससे विद्यार्थियों में आक्रोश पनप रहा है। अगर उस समय उनकी बात सुनी जाती, तो आज यह नौबत ही नहीं आती। उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ है, वह सरकार की संवेदनहीनता का परिणाम है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि छात्रों की मांगों को लगातार अनदेखा किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने संवाद के बजाय दमन का रास्ता अपनाया। विधायक केहरवाला ने मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री से मांग की कि विश्वविद्यालय के कुलपति को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि यह लाठीचार्ज सीधे विश्वविद्यालय प्रशासन की विफलता का परिणाम है। छात्रों की समस्याओं को हल करने के बजाय उन पर लाठियां चलवाना किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। विधायक केहरवाला ने सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री की ओर से कोई संवेदनशील प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि यह न केवल लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है, बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है। विधायक शीशपाल केहरवाला ने छात्रों को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए कहा कि वे इस मुद्दे को दोबारा विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को अब देर नहीं करनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices