Home » देश » सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया 10 दिवसीय एन सी सी शिविर का समापन

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया 10 दिवसीय एन सी सी शिविर का समापन

Facebook
Twitter
WhatsApp
35 Views

 

               तृतीय हरियाणा कन्या बटालियन एन सी सी हिसार, द्वारा 02 जून 2025 से 11 जून 2025 तक 10 दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेंट जोसेफ्स इंटरनेशनल स्कूल चिकनवास, हिसार में किया जा रहा है। आज दसवें दिन एन सी सी प्रशिक्षण शिविर का समापन कर्नल ज्ञान प्रकाश पाण्डेय कैंप कमांडेंट द्वारा किया गया I इस अवसर पर मेजर आकांक्षा पांडे और विभिन्न कॉलेज के ए एन ओ, सी टी ओ, सैन्य स्टाफ सिविल कर्मचारी एवं 580 कैडेट्स मौजुद रहे कर्नल ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने कैडेटों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उन्होंने इस शिविर को सफलतापूर्वक अनुशासनात्मक तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करके एवं प्रशिक्षण को पूरा करने की बधाई दी I साथ ही सभी कैडेटों को अपने जीवन में अनुशासन, स्वयं से प्रेरणा, कठिन परिश्रम, सही दिशा, प्रार्थना, योग, जिम्मेवारी, मृदु भाषी, आत्म-विश्वास, लगन, श्रद्धा-प्रेम भाव के साथ कार्य कर अपने देश को मजबूत राष्ट्र बनाने के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में योगदान देने का लक्ष्य बताया I राष्ट्रहित सर्वोपरि होने की बात में कर्नल ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने जोर देते हुए बच्चों को प्रेरित किया I                              कैंप प्रशिक्षण में उन्हें आनी वाली चुनौतियो को सफलतापूर्ण निपटने के लिए तैयार किया है I कैंप के दौरान सभी सुचारु रूप से सभी प्रकार की प्रक्रिया में हिसा लेते हुए आपसे सहयोग, तालमेल, शरीरिक क्षमता वृद्धि, नेतृत्व, हथियार की सिखलाई, ड्रिल एवं दुर्गम इलाके में अपना रास्ता  नक्शे के सहारे ढूंढकर गंतव्या जगह पहुंचने का प्रशिक्षण प्राप्त किया I कल शाम को भी सांस्कृतिक समारोह का आयोजन  किया गया व प्रतिभागियों का प्रोत्साहन बढाते हुए पुरस्कार का भी वितरण किया गया I सभी सी टी ओ और ए एन ओ की गोष्टी का आयोजन कर्नल ज्ञान प्रकाश पाण्डेय द्वारा किया गया I सभी को अपने विद्यालयों और महाविद्यालयों में ठीक प्रकार से समुचित  प्रशिक्षण, वर्दी पहचान, नाश्ता वितरण आदि को लगन और तत्परता से करने के लिए और रिपोर्ट रिटर्न समय पर भेजने पर बल दिया I सभी कन्या कैडेट्स ने कैंप के हर प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया, कर्नल ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने सभी कन्या कैडेट्स की तुलना महान शक्ति और देवियो से करते हुए सभी का आभार प्रकट किया I

यह शिविर, कैम्प कमाडेंट कर्नल ज्ञान प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। मेजर आकांक्षा पांडे, कैंप कार्यवाहक एस एम सूबेदार नीरपाल, सीनियर जीसीआई निशा, सीनियर जीसीआई संगीता, सूबेदार टेक सिंह, थर्ड ऑफिसर सुदेश, सीटीओ चेलसी, हवलदार संदीप, हवलदार गुरजिंदर, क्लर्क रोहित शर्मा, लखवीर सिंह, अमित नेहरा आदि शिविर में भाग ले रहे है। इस शिविर में तृतीय हरियाणा कन्या बटालियन एन सी सी हिसार के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न स्कूल व महाविद्यालय के 580 कैडेट्स भाग ले रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices