सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलीमोहम्मद में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य भूप सिंह ने कहा कि बाल श्रम एक सामाजिक बुराई है, जिसे मिलकर समाप्त करना है। बाल श्रम न केवल बच्चों का बचपन छीनता है, बल्कि उनके भविष्य के सपनों को भी कुचल देता है। शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई 6 से 14 वर्ष तक का बच्चा स्कूल से वंचित न रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे खुद भी इस विषय पर दूसरों को जागरूक करें। प्रवक्ता सतपाल द्वारा बाल अधिकारों से संबंधित जानकारी दी गई, जिसमें बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, जो यह संदेश देता है कि हर बच्चा स्कूल जाए, कोई भी बाल मजदूरी न करे। इस अवसर पर विद्यालय में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर बचपन बचाओ बाल मजदूरी हटाओ और बाल मजदूरी बंद करो-बंद करो, हर बच्चा पढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा जैसे नारे लगाए। इस अवसर पर गाइड कैप्टन सरला, सेवक दास, मनदीप सिंह, बृजलाल उपस्थित रहे।



