लिखा मुख्यमंत्री व आयोग के चेयरमैन को पत्र, संज्ञान लेने की मांग
सरल पोर्टल बंद होने से डोमिसाइल, जाति प्रमाण सहित अन्य दस्तावेज अटके: नीतू सोनी
वार्ड नंबर 19 की पूर्व नगरपार्षद नीतू सोनी ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह को पत्र लिखकर सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की आवेदन तिथि को 15 दिन आगे बढ़ाने की मांग की है। मुख्यमंत्री व चेयरमैन को लिखे पत्र में नीतू सोनी ने बताया कि आयोग की ओर से 12 जून की मध्यरात्रि तक इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की तिथि निर्धारित की गई है जबकि हकीकत ये है कि सिरसा के साथ-साथ पूरे हरियाणा में हजारों की संख्या में ऐसे प्रार्थी हैं जो अब तक पोर्टल धीमा चलने के कारण पूरे नहीं भरे जा सके हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी सीईटी के फार्म भरने के लिए निजी संस्थानों के चक्कर लगा रहे हैं मगर उन्हें कहीं से भी कोई आशा नजर नहीं आ रही।
बॉक्स
सरल पोर्टल बना दुविधा
पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने बताया कि जो प्रार्थी सीईटी के फार्म भर रहे हैं, उन्हें हरियाणा डोमिसाइल के साथ-साथ जाति प्रमाण पत्र भी अपलोड करने की प्रक्रिया आवश्यक बताई गई है मगर लंबे समय से पोर्टल न चलने के कारण ये संभव नहीं हो पा रहा जिससे हजारों प्रार्थी मायूस हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरल पोर्टल न चलने के कारण प्रार्थी सीएससी सेंटर्स के चक्कर लगा रहे हैं मगर वहां भी उन्हें मायूसी ही हाथ आ रही है। पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने बताया कि हरियाणा डोमिसाइल के लिए पहले प्रार्थी नगरपरिषद प्रशासन से हस्ताक्षरों की औपचारिकताओं को निभाने के लिए चक्कर दर चक्कर लगाने पर बाध्य हैं और बाद में सरल पोर्टल न चलने के कारण वहां से उन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है। यही स्थिति जाति प्रमाण पत्रों के लिए भी बनी हुई है।
बॉक्स
सीएम के निर्देशों के बावजूद उदासीनता
पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने पुरजोर कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी ने बेशक इस दिशा में शासन व्यवस्था को बेहतर बनाने व प्रार्थी को किसी प्रकार की दिक्कत न होने देने के निर्देश दिए हुए हैं मगर आयोग व इससे संबद्ध विभाग इस दिशा में पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं। इसी कारण आज भी हरियाणा के हजारों प्रार्थी इस पात्रता परीक्षा के फार्म भरने से वंचित हैं। उन्होंने इस मामले को अति गंभीर बताते हुए इस पर तुरंत संज्ञान लेने, सरल पोर्टल को दुरुस्त करने व आगामी 30 जून तक सीईटी के आवेदन फार्म लेने की तिथि घोषित करने की मांग की है।



