सिरसा। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के तत्वावधान में केएल थियेटर प्रोडक्शंस और जेसीडी विद्यापीठ के संयुक्त संयोजन में 20 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का शुभारंभ जेसीडी रंगशाला के प्रांगण में किया गया। जिसमें केएल थियेटर प्रोडक्शंस के निदेशक और कार्यशाला प्रशिक्षक कर्ण लढा ने कार्यशाला के सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों से उनका परिचय लिया और कहा कि विद्यार्थी जीवन में हम शिक्षा के साथ-साथ कला से जुडक़र अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गतए उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा आयोजित इस 20 दिवसीय कार्यशाला का आप सभी भरपूर लाभ उठाएं और अपने सर्वांगीण विकास की नीव रखें। इस बीस दिनों की कार्यशाला मैं प्रयास करूंगा कि रंगमंच के मूलबिन्दुओं साथ-साथ, जिंदगी को कैसे जीना है, को भी आपको सीखा सकूं। आशा है आप सब प्रतिभागी इन बीस दिनों में रंगमंच कला को सीख कर अपने व्यक्तित्व का विकास करेंगे और अपने लक्ष्य के प्रति ओर अधिक ऊर्जा से अग्रसर होंगे। उसके बाद कर्ण लढा ने संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला सिरसा में इस 20 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का आयोजन भावी पीढ़ी के लिए कलात्मक क्षेत्र और उनके व्यक्तिव विकास की अनूठी पहल है और विशेष आभार जेसीडी विद्यापीठ, महानिदेशक प्रो. डा. जय प्रकाश और कुलसचिव डा. सुधांशु गुप्ता का जिन्होंने जेसीडी के प्रांगण, जेसीडी रंगशाला में इस कार्यशाला को आयोजित करने में अपना विशेष योगदान दिया और बताया कि इस कार्यशाला के अंत एक विशेष नाट्य प्रस्तुति तैयार की जाएगी, जिसे इस कार्यशाला के अंतिम दिन प्रस्तुत किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।



