डीएससी सर्टिफिकेट नहीं बनने से सीईटी का नहीं हो पा रहा रजिस्ट्रेशन : सुरेश ओढ
सरल पोर्टल नहीं कर रहा काम, युवाओं के नहीं बन पा रहे डीएससी प्रमाण पत्र : दिनेश मांगल
सिरसा, 12 जून।
राष्टï्रीय ओढ सभा के राष्टï्रीय अध्यक्ष सुरेश ओढ ने सरकार से सीईटी आवेदन भरने की तारीख बढ़ाने और पोर्टलों को सुचारू रूप से चलवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के लाखों जिनमें डीएससी समाज के भी युवा शामिल हैं, जोकि सरल पोर्टल के सुचारू रूप से कार्य न करने के चलते सीईटी का फार्म भरने से वंचित हो जाएंगे। इसलिए डीएससी समाज मांग है कि सीईटी आवेदन करने की तारिख को आगे बढाया जाए, ताकि लाखों का युवाओं का सरकारी नौकरी का सपना अधूरा न रहे।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मांगल ने कहा कि सीईटी आवेदन न कर पाने के कारण प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी हताश और निराश हो गए हैं। सरल पोर्टल के न चलने के कारण डोमिसाइल व डीएससी जैसे आवश्यक दस्तावेज नहीं बनवाए जा सके। दस्तावेज न बनने के कारण अब वे सीईटी का फार्म भरने से भी वंचित रह गए हैं। इसलिए सरकार युवाओं के भविष्य को देखते हुए सरल पोर्टल को सुचारू रूप से चलवाते हुए सीईटी की तारिख आगे बढाई जाए। यहां यह भी अवगत करवाया जाता है कि एचएसएससी द्वारा इस बार सीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए नवीनतम प्रमाण पत्र की अनिवार्यता की गई है।