Home » देश » सफाई कर्मचारियों का संघर्ष 5वें दिन भी जारी

सफाई कर्मचारियों का संघर्ष 5वें दिन भी जारी

Facebook
Twitter
WhatsApp
25 Views

अनेक कर्मचारी संगठनों ने दिया सफाई कर्मचारियों के धरने को समर्थन
डबवाली। सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर भीष्ण गर्मी में भी पांचवें दिन हड़ताल जारी खी। एसडीएम कार्यालय के गेट पर सफाई कर्मचारियों व डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाले गाड़ी चालकों ने जमकर सरकार के खिलाफ  नारे बाजी की। सर्वप्रथम सभी कर्मचारियों ने अहमदाबाद में विमान हादसे में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी। अनेक कर्मचारी संगठनों एटक कर्मचारी महासंघ, सीटू से संबंधित सर्व कर्मचारी महासंघ, किसान यूनियन एकता उग्रराहा ने धरनारत कर्मचारियों को अपना समर्थन  दिया। शुक्रवार को धरने पर किसान सभा के जिला सचिव प्रितपाल सिंह सिद्धू ने सरकार के इस मजदूर विरोधी रवैये की सख्त शब्दों में निन्दा करते हुए संगठन की ओर से हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। किसान सभा सिरसा के उपाध्यक्ष बलराज सिंह बणी ने सरकार से अनुरोध किया कि सरकार अपनी हठधमर्मिता छोडक़र सफाई कर्मचारियों व कचरा गाड़ी चालक की मांगें मान कर अपनी उदारता दिखाए। इस मौके पर महिला मोर्चा पूजा रानी प्रधान, गोगा मेड़ी सफाई  कर्मचारी व कचरा गाड़ी चालक के प्रधान अमित कुमार पुहाल, उपप्रधान रविन्द्र कुमार पुहाल, सचिव  बनारसीदास, महिला सफाई कर्मचारी प्रधान सपना, गुरुदत्त सिंह, सह सचिव रघुवीर चन्द, मोनिका, कामरेड  दारा सिंह सहित कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices