प्रस्तावित आईआईटी को डबवाली हलके में स्थापित करने का आग्रह
बोले, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए साबित होगा मील का पत्थर
आवश्यक भूमि व आधारभूत ढांचा विकसित करने की यहां पर्याप्त संभावनाएं
सिरसा। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर तर्कों के आधार पर सिरसा जिले के डबवाली हलके में प्रस्तावित आईआईटी की स्थापना का आग्रह किया है। केंद्रीय शक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भेजे अपने पत्र में जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने डबवाली में आईआईटी की स्थापना के लिए अपने स्तर पर कुछ तर्क भी दिए हैं जिसमें कहा गया है कि मंडी डबवाली हरियाणा, पंजाब व राजस्थान की त्रिकोणिय सीमा पर स्थित महत्वपूर्ण नगर है, मगर वह आज भी किसी बड़े शैक्षणिक संस्थान से वंचित है। यह क्षेत्र भौगोलिक, सामाजिक व रणनीतिक दृष्टि से अत्यंत उपयुक्त है, जहां प्रस्तावित भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) की स्थापना की जानी चाहिए। जेजेपी नेता ने लिखा है कि डबवाली क्षेत्र में आईआईटी की स्थापना के लिए आवश्यक भूमि व आधारभूत ढांचा विकसित करने की यहां पर्याप्त संभावनाए हैं। उन्होंने लिखा कि यहां आईआईटी की स्थापना से न केवल तकनीकी शिक्षा को बल मिलेगा बल्कि स्थानीय रोजगार, उद्यमिता और आर्थिक गतिविधियों में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्रीय शिक्षामंत्री जनसभावनाओं का सम्मान करते हुए मंडी डबवाली को प्रस्तावित आईआईटी के लिए प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इससे न केवल क्षेत्रीय संतुलन सुनिश्चित होगा बल्कि उपरोक्त तीनों राज्यों के विद्यार्थियों को भी सुलभ उच्च तकनीकी शिक्षा का अवसर प्राप्त होगा।



