Home » देश » भाजपा की इस जुमलेबाज सरकार से जनता का मोह भंग होता जा रहा है।.कुमारी सैलजा

भाजपा की इस जुमलेबाज सरकार से जनता का मोह भंग होता जा रहा है।.कुमारी सैलजा

Facebook
Twitter
WhatsApp
23 Views
सांसद कोटे की धनराशि से सभी नौ विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ग का ध्यान रखना है
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की जनता हरियाणा में कांग्रेस की सरकार देखना चाहती थी पर पता नहीं किस कारण से कांग्रेस की सरकार बनते हुए रह गई, खैर जो भी कमी रही हो उसे दूर करके फिर से अपने काम में जुट जाना है, जनता के बीच रहता जनता की सेवा करनी है क्योंकि भाजपा की इस जुमलेबाज सरकार से जनता का मोह भंग होता जा रहा है।
वे शनिवार को संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास धर्मशाला एवं प्रबंध कमेटी डबवाली की ओर से चौहान नगर स्थित रविदास धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुह को संबोधित कर रही थी। इसके कार्यक्रम के बाद सैलजा ने रिक्शा यूनियन डबवाली से बातचीत की। श्री गुरू रविदास धर्मशाला में सांसद ने सबसे पहले संत रविदास की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया। इस मौके पर संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास प्रबंधक कमेटी के प्रधान भारत नाहर और उनकी टीक की ओर से उनका स्वागत किया गया। लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं उनकी समक्ष रखी तो कुछ संस्थाओं ने उन्हें मांग पत्र सौंपा। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास प्रबंधक कमेटी की ओर से भी एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. के. वी. सिंह, वीरभान मेहता, प्रधान पवन गर्ग, इंद्र जैन, रणजीत सिंह पूर्व सरपंच सावंत खेडा, राकेश बब्बर, महेंद्र पाल सिंह, पूर्व पार्षद बबलू, रोहित मेहता बिज्जूवाली, शमिंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
इस मौके पर सांसद सैलजा ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है जबकि सरकार कांग्रेस की बनने जा रही थी, हमें इस बार और बेहतर काम करना है, आने वाले समय में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। कांग्रेस हर वर्ग के साथ है, हर वर्ग के लिए काम करती है। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया है, उन्हें सांसद कोटे के तहत जो पैसा मिलता है उसे सभी नौ विधानसभा क्षेत्र में खर्च करना है। दलितों को भी देखना है, बचे चार साल में उन्हें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है, मिलजुल कर रहना होगा और संगठित होकर काम करना होगा।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि डबवाली की जनता सदैव उनके साथ खड़ी रही है, इस बार विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार रहे अमित सिहाग की मामूली अंतर से हार आज भी गले से नीचे नहीं उतर रही है देखना है कि कहां क्या कमी रही। उस चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में हवा थी, जनता कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती थी, जनता में कांग्रेस के प्रति भारी उत्साह था पर कांग्रेस से सत्ता आते आते फिसल गई। इसके बाद सांसद ने रिक्शा यूनियन सब स्टेंड डबवाली की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई जहां पर रिक्शा यूनियन के प्रधान सुखविंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया और सांसद को एक ज्ञापन भी सौंपा। मंच संचालन डॉ. के. वी. सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices