सीआईए स्टाफ डबवाली ने 5.57 ग्राम हेरोइन सहित एक को किया काबू*
डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने 5.57 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी पंकज कुमार उर्फ पंकू पुत्र नानकचंद पुत्र उत्तम चंद निवासी वार्ड.न.8 गली न.12 मंडी डबवाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस बारे में विस्तारपूर्वक प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि ASI पालाराम अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए मलोट रोड पुल मंडी डबवाली के साथ-साथ नेहरू स्कूल वाली गली से होते हुए रेलवे स्टेशन मंडी डबवाली की तरफ जा रहे थे कि जब वे नेहरू स्कूल वाली गली के बीच मे पहुंचे तो सामने से एक नौजवान लड़का गली में नेहरू स्कूल की तरफ से पैदल-पैदल आता दिखाई दिया । जो सामने से पुलिस की गाडी को आता देखकर एकदम से वापिस मुडकर नेहरू स्कूल की तरफ तेज-तेज कदमों चलकर भागने की कोशिश करने लगा । जो ASI ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से चंद कदमों दूरी पर नौजवान व्यक्ति को काबू करके उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई जो बरामदा हेरोइन को कब्जा पुलिस में लेकर थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । आरोपी पंकज कुमार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान गहनता से पूछताछ करके इस नेटवर्क (हेरोइन चिट्टा तस्करी) से सम्बधित अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
एक अन्य मामले के बारे में जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि उनकी टीम ने दिनांक 20.02.2025 को उनकी टीम ने 12 बोर अवैध देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस सहित आरोपी सुखप्रीत सिंह उर्फ रितू पुत्र हरबंस सिंह निवासी सुखचैन जिला सिरसा को काबू कर बंद जेल करवाया था । जो आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसे यह असला गुरजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र खजाना सिंह निवासी नागोकी ने ही उपलब्ध करवाया था । जो उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ जीता को काबू किया है । आरोपी गुरजीत सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा ।



