। डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ डबवाली टीम ने 06.48 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी प्रवेश कुमार उर्फ शन्टी पुत्र लूणा राम निवासी गंगा को काबू करने में कामयाबी हासिल की है
इस बारे में विस्तारपूर्वक प्रभारी एएनसी स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि ASI राजेन्द्र प्रसाद अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए बस अडडा गाँव डबवाली पर मौजूद थे कि एएसआई को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि गंगा गांव में एक व्यक्ति नशा तस्करी का काम करता है व आज भी नशा तस्करी की फिराक में है । जो सूचना को सही मानकर एएसआई ने साथी कर्मचारियों को सूचना से अवगत करवाकर सूचना के अनुसार बताए स्थान गांव गंगा मे गोरीवाला रोड बस अडडा के पास खड़े होकर निगरानी करने लगे । जो कुछ समय बाद गंगा की तरफ से सड़क-2 एक नौजवान लड़का लंगड़ाता हुआ आया जो सामने पुलिस पार्टी को खडा देखकर वापिस मुडकर जाने लगा । जो ASI ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की मदद से उस लङके को बस अडडा से करीब 50-60 कदमो की दूरी पर काबू करके तलाशी ली तो युवक के कब्जे से हेरोइन बरामद होने पर थाना सदर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । आरोपी प्रवेश कुमार उर्फ शन्टी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान गहनता से पूछताछ करके इस नेटवर्क (हेरोइन चिट्टा तस्करी) से सम्बधित अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।



