*मतदाता निर्भीक होकर करें मतदानः-एसपी डबवाली*
*पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश डबवाली पुलिस द्वारा रामपुरा बिश्नोइयां में 15 जून को होने वाले पंचायत उप चुनाव के मद्देनजर चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं । आमजन की सुरक्षा व शरारती तत्वों की निगरानी को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर द्वारा मतदान बूथों का निरीक्षण किया गया ।
पुलिस अधीक्षक डबवाली ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि चुनाव ड्यूटी को पूरी सतर्कता के साथ करें । पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है. कि इस दौरान वह अधिकारियों से उचित तालमेल बनाकर रखें । उन्होंने कहा कि पुलिस व होमगार्ड जवान बूथ पर अति सूझबूझ के साथ कर्तव्य पालन दौरान नम्र व्यवहार करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाए । पुलिस कर्मचारी पीठासीन अधिकारी द्वारा बुलाए जाने उपरांत ही बूथ के अंदर जाए, तथा बेवजह अंदर प्रवेश नहीं करें । बूथ के बाहर शांति कायम रखते हुए मतदान कर चुके व्यक्ति को परिसर से बाहर चले जाने को कहें ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 जून की सुबह 6.00 बजे मॉक पोल तथा 7.00 बजे मतदान प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी, जबकि शाम 6.00 बजे तक चलेगी । 6.00 बजे के बाद चुनाव परिसर में किसी के प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी, परंतु 6.00 बजे तक मतदान के लिए लाईन में लग चुके मतदाताओं के मत का भुगतान करवाया जाएगा । पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से सावधान रहे, इसी प्रकार थाना प्रबंधक भी किसी पोलिंग स्टेशन अथवा बूथ बारे किसी भ्रमित करने वाली सूचना बारे तुरंत क्षेत्र के मौजिज व्यक्ति से मोबाइल फोन की मार्फत संपर्क स्थापित करते हुए सत्यता जाने । पुलिस अधीक्षक ने आमजन को जागरूक करते हुए कहा है कि अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।



