Home » देश » डबवाली पुलिस ने खेल प्रतियोगिताओं व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से आमजन को कराया नशे के दुष्परिणामों से अवगत*

डबवाली पुलिस ने खेल प्रतियोगिताओं व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से आमजन को कराया नशे के दुष्परिणामों से अवगत*

Facebook
Twitter
WhatsApp
25 Views

डबवाली को नशा मुक्त बनाने की मुहिम में में डबवाली पुलिस  कोई कसर नहीं छोड़ रही है, इसके लिए नशा तस्करों को जेल भेजना हो या नशा पीड़ितों को इलाज उपलब्ध कराना हो, डबवाली पुलिस इस कार्य को अपना प्रथम लक्ष्य मानकर पूरी लगन और मेहनत से कर रही है । साथ ही  हर गली-मोहल्ले, स्कूल-कॉलेज, व खेल स्टेडियम में जाकर युवाओं को खेल के लाभ व नशे के दुष्परिणामों बारे अवगत करवा रही है । साथ ही नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से आमजन को नशे के खिलाफ जन आंदोलन में बढ चढ कर भाग लेने की अपील भी कर रही है । इसी अभियान के तहत उप नि. ताराचंद थाना कालांवाली ने अनाज मंडी कालांवाली, प्रभारी चौकी गोरीवाला स.उप. नि. जयवीर सिंह ने गांव रामपुरा बिश्नोइयां,एसपीओ हरगोबिंद थाना औढ़ा  ने  गांव जलालआना, एसपीओ लखबीर सिंह थाना शहर ने गांव डबवाली, एसपीओ सतपाल थाना शहर ने खालसा स्कूल डबवाली, ,एसपीओ निवाज चौकी चौटाला ने गांव चौटाला व एसपीओ विक्रमादित्य थाना औढ़ा ने चोरमार खेड़ा में पहुंचकर युवाओं की कबड्डी, वॉलीबॉल व क्रिकेट की प्रतिस्पर्धाएं करवाकर उन्हें नशे जैसे बीमारी से तौबा करने व खेलों के माध्यम से अपने माता पिता व अपने गांव व शहर का नाम रोशन करने के लिए जागरूक किया ।

इस अवसर पर पुलिस टीमों ने नशे के खिलाफ डबवाली पुलिस की इस मुहिम में मिल जुलकर काम  करने के लिए आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा आमजन नशा तस्करों व नशा पीड़ितों की सूचना देकर उनका इलाज समय से शुरू करवा सकते हैं ताकि वे समाज की मुख्य धारा में जुड़ कर नशा मुक्त अभियान में अपनी भागीदारी निभाएं व अन्य लोगों के लिए एक मिसाल कायम करें । उन्होंने कहा कि अकेला नशा कई बीमारियों व अपराधों को जन्म देता है, इसलिए यह अति आवश्यक है कि युवा इसके दुष्प्रभावों को पहचाने व इस गर्त से जितना हो सके उतना दूर रहें व इस संदेश को अपने परिवार व समाज तक पहुंचाएं । उन्होंने युवाओं युवाओं से कहा कि हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप भविष्य में देश का नाम रोशन करोगे और युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनोगे । उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि युवा नशे को त्याग कर जीवन में एक लक्ष्य को निर्धारित करें व उसे पूरा करने में जी जान से मेहनत करें । उन्होने बताया कि गलत संगत में पड़कर नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं । नशा करने वाला व्यक्ति बाद में नशे की पूर्ति के लिए अन्य अपराधों का जन्म ले लेता है जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है । जिसके कारण युवा इस दलदल में फंसते ही चले जाते हैं । ऐसे समय में युवाओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें । किसी भी प्रकार की समस्या नजर आने पर आराम से बात कर उन्हें इस दलदल में से निकलने में सहायता करें व उनका मार्गदर्शन करें और बुरी संगति से दूर रहने की सलाह दें । क्योंकि हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना होगा जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके । उन्होंने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी,नशा बेचने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices