सिरसा। ऐलनाबाद पंजाबी अरोड़ा समाज ने रविवार को समाज के बुजुर्ग, अनुभवी व समाज में काफी लंबे समय से सेवा कर रहे 13 लोगों की संरक्षक टीम का गठन किया है, जिसमें वेद अनेजा, कृष्ण लाल डोडा, राज कुमार गिल्होत्रा, रत्तन लाल कामरा, तारा चंद वंधवा, सरदार उज्जल सिंह, महेश मोंगा, रेशम लाल कटारिया, एडवोकेट राकेश बब्बर, सुभाष फुटेला, बलदेव तनेजा, प्रदीप ग्रोवर, मंजीत धींगड़ा, सरदार नरेन्द्र सिंह को शामिल किया गया है। संस्था के प्रधान दीपक अरोड़ा ने बताया कि समाज के द्वारा यह जो कमेटी बनाई गई है, इन सभी अनुभवी लोगों के मार्ग दर्शन में समाज के आगे के जो भी कार्य हैं, उनका फैसला इन लोगों द्वारा लिया जाएगा। इनकी देख रेख में हम सब मिलकर समाज सेवा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्य आते हैं, जिनका उद्देश्य समाज को आगे बढ़ाना, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक न्याय जैसे क्षेत्रों में काम करना शामिल है। राहुल कामरा ने बताया कि संरक्षक टीम के सभी सदस्यों को पंजाबी अरोड़ा समाज की धर्मशाला में सम्मानित किया। इस मौके पर मोहन कामरा, रमन वत्स, नरेश कटारिया, संदीप गाबा, प्रेम अनेजा, बब्बू कामरा, सुनील सचदेवा, संजय खत्री, राजीव खुंगर, बलजीत मक्कड़, सोनू लैमिनेशन उपस्थित रहे।