सिरसा। अखिल भारतीय सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. इंद्र गोयल ने कहा कि मौन साधना एक संकल्प है दायित्व नहीं। उन्होंने 26 जून 2025 से 4 अगस्त 2025 तक 22 घंटे मौन साधना और 2 घंटे पारिवारिक, व्यापारिक, सामाजिक और अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से रखने के लिए मौन में अवरोध रखा है।
व्यक्ति को दायित्व का निर्वहन करना उसकी जिम्मेदारी है, परंतु यदि आप कोई सकारात्मक संकल्प लेते हैं तो उसको पूरा करने के लिए सारी कायनात भी सहायता करती है, क्योंकि आपका अपना संकल्प है इससे आप, अपने आपको, अपने बारे में, अपने लिए जानने का प्रयास करते हैं जब भी आप मौन रहते हैं तब केवल बाहरी मौन ही नहीं, बल्कि आंतरिक मौन भी रहते हैं, जिसमें विचारों का आना-जाना केवल देखने मात्र ही रह जाए यही मौन साधना की शुरुआत है। डा. इंद्र गोयल के इस मौन साधना संकल्प में 24 बहुत ही नजदीकी पारिवारिक लोगों ने भी एक-एक घंटे का मौन लगातार 40 दिन रखने का संकल्प लिया है। इसमें विकास थीरपाल ने रात को 12 बजे से एक बजे तक, तत्पश्चात प्रत्येक ने एक घंटे का मौन रखा है, जिसमें डा. राधा गोयल, पूजा बंसल, प्रमोद सचदेवा, रेनू गर्ग, राजेश शर्मा, महेंद्र सेतिया, पुनीत गोयल, अंजना गोयल, कृष्णा मित्तल, अशोक चाचान, कांता बंसल, साधना पंकज, नीनू बंसल, परविंदर ठठई, शारदा देवी, संजीव मेहता, जसवीर कौर, अमला गुप्ता, संतोष रानी, मुकेश वर्मा, रपुल कंबोज, पंकज मित्तल और विनोद धवन ने समय अनुसार 1 घंटे का मौन रखने का संकल्प लिया है। प्रथम दिवस मौन संकल्प की शुरुआत हवन के साथ और बाद में बाबा सालासर धाम मंदिर सिरसा में सवामनी के साथ की जाएगी। इस संकल्प को पूरा करने के लिए बहुत से शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी है और परमात्मा से प्रार्थना की है।