डबवाली। नगरपालिका डबवाली के अधीन काम से हटाए गए कर्मचारियों एवं डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाले गाड़ी चालक उपमंडलाधिकारी के मेन गेट पर एक पखवाड़े से धरना लगाए बैठे हुए हैं। सोमवार को भी एसडीएम के साथ मिलने के इंतजार में बैठे रहे की पूर्व में दिये गये मांगपत्र पर कोई कार्रवाई हुई या नहीं, लेकिन अधिकारी कोई जानकारी नहीं देने आए। कर्मचारियों ने कहा कि काम से हटाए जाने से हमारा जीना दुभर हो गया है। सभी कर्मचारी एसडीएम से अनुरोध करते हैं कि हमारी समस्या का जल्द समाधान किया जाए। कर्मचारी संगठनों, एटक, सीटू, किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने शुरू से ही इस धरने को अपना समर्थन दिया हुआ है। एटक की तरफ से दारा सिंह, प्रधान अमित कुमार, राजिन्द्र कुमार, सचिव बनारसी दास, सह सचिव रघुबीर चन्द, मोनिका, अलका, सुनीता रानी, मनप्रीत, अजय, राहुल कुमार, अनूप कुमार, बिल्लू कुमार, अंग्रेज, जसविंदर, जगदीप, दीपक कुमार, गुरदीप कुमार, अनिल व अन्य कई साथी धरने पर बैठे रहे।