बोले, जनता के आशीर्वाद से जीत प्रमाणित कर रही आप के प्रति प्यार
सिरसा। पंजाब के लुधियाना विस सीट व गुजरात के विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी क्रमश: संजीव अरोड़ा व गोपाल इटालिया के विजयी बनने पर आप के जिला सचिव श्याम मेहता ने अपने प्रतिष्ठान पर पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रसन्नतापूर्वक मिष्ठान का वितरण किया। इस दौरान आप के जिला सचिव श्याम मेहता ने कहा कि इन दोनों विधानसभा सीटों के उपचुनाव में आप के प्रत्याशियों का जीतना यह प्रमाणित करता है कि आमजन आप की कल्याणकारी नीतियों के समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में पार्टी जहां बिहार और गुजरात के विधानसभा चुनावों में अपनी जीत का जलवा दिखाएगी वहीं समूचे पंजाब में भी आगामी विस चुनावों में आप पार्टी जनता के आशीर्वाद से पुन: सत्तासीन होगी। सोमवार को मिष्ठान वितरण में जिला सचिव श्याम मेहता के अलावा ब्लॉक अध्यक्ष परमजीत सिंह, सर्कल इंचार्ज गुरजीत सिंह, मनीष मेहता व एससी सैल के जिला सहसचिव जगदीश चंद्र भी मौजूद थे।