बोले, शीघ्र जेजेपी के वार्ड प्रभारी भी आमजन को सुविधाएं दिलाने का छेड़ेंगे अभियान
सिरसा। जननायक जनता पार्टी के शहरी प्रधान दीपक भाटिया ने कहा कि पार्टी की ओर से
आरंभ की गई सदस्यता अभियान को लेकर न केवल पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं में बल्कि युवाओं में भी खासा उत्साह पाया जा रहा है। सोमवार को जारी बयान में जेजेपी के शहरी प्रधान दीपक भाटिया ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से प्रत्येक हलकेे में पांच हजार नए सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और जिस प्रकार से शहर के सभी 32 वार्डों के युवाओं में इस अभियान के प्रति उत्सुकता पाई जा रही है, उससे निश्चित है कि लक्ष्य से कहीं अधिक सदस्य जेजेपी परिवार का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि इस सदस्यता अभियान में उन सभी युवाओं को तरजीह दी जाएगी जिनकी सोच जननायक जनता पार्टी की विचारधारा से मेल खाती है। उन्होंने कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, सिरसा हलकाध्यक्ष अजब ओला सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों के बेहतर मार्गदर्शन में पार्टी के सदस्यता अभियान में नई ऊर्जा का एहसास हो रहा है। भाटिया ने कहा कि पार्टी केवल राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि सामाजिक दल भी है जो आमजन की दुख तकलीफों को दूर करने को प्राथमिकता देता है। इसी तर्ज पर शहर के सभी वार्डों में प्रभारी बनाकर आमजन को मूलभूत सुविधाएं मयस्सर करवाई जाएंगी।