पांच साल बेमिसाल: एंटी ड्रग्स मैन ने सैकड़ों युवाओं की जिदंगी में किया उजियारा
स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालय सार्वजनिक स्थलों पर चलाए गए जागरूकता अभियान के आए सकारात्मक परिणाम
सिरसा। 26 जून, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस है। युवा पीढ़ी धीरे-धीरे नशे की गर्त में जा रही है। आज से ठीक पांच साल पहले युवाओं को नशे की गर्त से निकालने के लिए शहर निवासी एंटी ड्रग्स मैन तरूण भाटी ने अपने साथियों के साथ नवंबर-2020 में बेटा बचाओ अभियान के नाम से एक अभियान शुरू किया था। इस अभियान में उनके साथ अनेक अलग-अलग क्षेत्रों से अनुभवी लोग शामिल हंै, जिनमें प्रो. दयानंद शर्मा, रविंद्र सैनी, प्रो. शिवचरण शर्मा, समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर, डा. सुमित सैनी, नरेंद्र रावत, एडवोकेट अशोक बडग़ुज्जर, संदीप कुमार, प्रवीन कपूर, राहुल, राजेंद्र कुमार, धर्मपाल तिवाड़ी, अमित बिरड़ा, देव शर्मा सहित सैकड़ों युवा शामिल हंै। धीरे-धीरे ही सही बेटा बचाओ अभियान की टीम की मेहनत आखिरकार रंग लाई और एक-एक कर सैकड़ों युवाओं को नशे की गर्त से निकालकर उनकी जिंदगी में फिर से उजियारा किया। इस अभियान के तहत टीम द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालय व सार्वजनिक स्थलों पर भी अभियान चलाकर युवाओं व लोगों को संकल्प पत्र देकर नशे के प्रति जागरूक कर चुके हंै। उनके जागरूकता अभियान का ही कमाल था कि सैकड़ों युवा, जो नशे में अपनी जिंदगी को बर्बाद कर चुके थे, फिर से समाज की मुख्य धारा में लौट आए। नशा छोडऩे वाले युवाओं ने ही नहीं, उनके अभिभावकों ने भी टीम के प्रयासों की सराहना की और इस अभियान को निरंतर चलाने का आह्वान किया, ताकि युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से बचाया जा सके। इसके साथ-साथ संस्था की ओर से युवाओं का ध्यान नशे से हटाने के लिए अनेक खेल गतिविधियां भी सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य किए गए, जैसे रक्तदान शिविर लगाना, पौधारोपण, सफाई अभियान चलाना, बच्चों को स्कूलों में स्टेशनरी वितरित करना शामिल है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कर चुके हंै सम्मानित:
बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी ने बताया कि अभियान के आए सकारात्मक परिणामों के बाद अनेक सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें सम्मानित किया गया। खासतौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनके बेटा बचाओ अभियान की जमकर तारीफ की और लोगों को संकल्प भी दिलाकर इस अभियान से जुडऩे का आह्वान किया था। पुलिस व प्रशासनिक तंत्र की ओर से भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है।