सरकार ने खुद माना है कि अपराधियों की धमकियों के कारण प्रदेश में 238 शराब के ठेकों की नीलामी नहीं हो पा रही है- बजरंग गर्ग
सरकार प्रदेश में अपराध को रोकने में पूरी तरह सफल सिद्ध हुई है- बजरंग गर्ग
सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए- बजरंग गर्ग
जो सरकार व्यापारी व आम जनता की जान-माल की सुरक्षा ना कर सके, उस सरकार को किसी प्रकार का टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए- बजरंग गर्ग
सरकार ने अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाया तो व्यापार मंडल सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा- बजरंग गर्ग
रोहतक- व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में रोहतक में हुई। इस मीटिंग में हरियाणा में लगातार बढ़ते अपराध पर चिंता प्रकट की। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थिति व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में अपराधियों द्वारा लूटपाट, फिरौती व हत्याएं करने से प्रदेश के व्यापारी व आम जनता में भय का माहौल है। अपराधियों के बढ़ते दबाव के कारण शराब कारोबारी नीलामी में ठेके लेते हुए भी डरते हैं। सरकार ने खुद माना है कि अपराधियों की धमकियों के कारण प्रदेश में 238 शराब के ठेकों की नीलामी नहीं हो पा रही है। अपराधी शराब के ठेकों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नजायज दबाव ठेकेदारों पर बना रहे हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधी द्वारा कुरुक्षेत्र, जींद, सोनीपत आदि जिलों में शराब के ठेकेदारों की हत्या कर दी गई। इसी प्रकार यमुनानगर, रोहतक, सिरसा, अंबाला, पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, हिसार, सिरसा, करनाल आदि जिले में अपराधियों द्वारा लूटपाट, हत्या, फिरौती की वारदात करने से हरियाणा में पूरी तरह भय का माहौल है। हरियाणा में ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता जिस दिन अपराधियों द्वारा लूटपाट, फिरौती व हत्या की वारदात ना होती हो। सरकार प्रदेश में अपराध को रोकने में पूरी तरह सफल सिद्ध हुई है। सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। जो सरकार व्यापारी व आम जनता की जान-माल की सुरक्षा ना कर सके, उस सरकार को किसी प्रकार का टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए अगर सरकार ने अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाया तो व्यापार मंडल सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। बजरंग गर्ग ने अपने साथियों सहित पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भाभी के निधन व पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की माता जी के निधन पर उनके निवास स्थान में जाकर दुख प्रकट किया व श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव रमेश खुराना, जिला प्रधान पंकज सचदेवा, हरियाणा घड़ी एसोसिएशन प्रधान गौरव मित्तल, वैश्य समाज जिला प्रधान लोकेश जैन, महासचिव राजीव अत्री, प्रदेश उप प्रधान राहुल जैन, वैश्य समाज के युवा राष्ट्रीय संयोजक अनंत अग्रवाल, प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।