Home » सिरसा » लंगर व छबील लगाकर मनाया बेटे का जन्मदिन

लंगर व छबील लगाकर मनाया बेटे का जन्मदिन

Facebook
Twitter
WhatsApp
41 Views

सिरसा। लायंस क्लब सिरसा उमंग द्वारा लायन रमेश बहल व नीलम बहल ने बेटे दिविज बहल के जन्म दिन पर रॉयल फार्मा, मोबाइल मार्केट सादर गेट पर कढ़ी-चावल का लंगर व शीतल जल की छबील लगाई गई। सचिव सतपाल जोत ने बताया कि सैकड़ों लोगों ने छक कर भोजन किया तथा दिविज को ढेरों शुभकामनाएं दी। इस मौके पर लायन राजेश मेहता ने कहा कि भूखे को भोजन करवाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि आमजन अपने घरों में खुशियों के अवसर पर फिजूलखर्ची की बजाय इस प्रकार के कार्य करें तो भूखे लोगों को भरपेट भोजन मिलेगा और उनकी पुण्य आत्मा आशीष भी देगी। लायन राकेश कटारिया ने कहा कि ज्येष्ठ अमावस्या पर पुण्यकर्म करने से पूर्वजों का भी आशीष प्राप्त होता है। इस मौके पर लायन हरिंदर मेहता काला, लायन हिमांशु शर्मा, लायन डा. मित्रा, लायन चिक्की मेहता,
नीरज गाबा, प्रदीप मेहता, राजेंद्र नरूला, लायन डा. अंकित मित्रा, अतिंदर सिंह, हरशरण सिंह, प्रीतपाल सिंह, लायन साहिल सेठी, नीरज बहल, देवेंद्र जुगनू, लायन संदीप मेहता, दीप्ति प्रकाश उपाध्याय व अन्य गणमान्य सदस्य सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices