कुलविंदर सिंह सिरसा डिपो बने राज्य सहसचिव
सिरसा। रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा-1004 सम्बंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ एवं एटक की राज्य कमेटी व सभी डिपो व सब डिपो के प्रधान व सचिव की बैठक कामरेड बलदेव घणघस रोडवेज भवन रोहतक में राज्य प्रधान निशान सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग का संचालन राज्य महासचिव जयबीर घणघस ने किया। बैठक राज्य कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। राजबीर दूहन हिसार डिपो को प्रदेश प्रभारी, मंजीत पहल सोनीपत डिपो को मुख्य सलाहकार, चरण सिंह पानीपत डिपो को उप महासचिव, महाबीर सिंधु कैथल डिपो को ऑडिटर, कुलविंदर सिंह सिरसा डिपो को सह सचिव बनाया गया हैं। बैठक में मौजूद कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए नेताओं ने केंद्रीय सरकार की कर्मचारी व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ होने वाली 9 जुलाई 2025 की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर सभी जिलों में जिला स्तर पर होने वाले प्रदर्शन में लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर डिपो प्रधान रिछपाल सिंह संधू, सचिव सुरेंद्र बैरागी, राज्य प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र रानियां, शेरसिंह खोड ने संयुक्त रूप से बताया कि जोधसिंह रंधावा, जीतम नाथूसरी और गौरीशंकर बैंदा को संगठन विस्तार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।