सिरसा। हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज, सिरसा की मासिक बैठक का आयोजन स्थानीय प्लैनेट-ई के ऑडिटोरियम में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान राजेंद्र मोहन गुप्ता व राज्य उप प्रधान गुरदीप सैनी ने की। इस बैठक में जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य व हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज, सिरसा के सभी सदस्यों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए प्रचार सचिव सुशील बागड़ी ने बताया कि इस बार मीटिंग का मुख्य एजेंडा अखिल भारतीय स्टेट्स पेंशनर फेडरेशन का हरियाणा में सम्मेलन किस जिले में करवाया जाये, इस पर विचार-विमर्श किया गया। सार्वजनिक शिक्षा व रोजगार को बचाने के लिए 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज सिरसा ने अपना समर्थन देने की घोषणा की। इस मीटिंग में हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज की मांगों पर विचार किया गया। इस मौके पर डा. हर्षिका खत्री ने सीनियर सिटीजंस की स्वास्थ्य समस्याओं पर व्याख्यान दिया। पेंशनर समाज की ओर से डा. हर्षिका खत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति खंड शिक्षा अधिकारी सुनेश बिश्नोई, जगमिंदर सिंह, श्रीराम वर्मा, केवल कृष्ण सोनी, राम किशन, बलवंत सिंह, रामेश्वर कुमार, रघुबीर सिंगला, फतेह सिंह विर्क, राजेंद्र शर्मा, मंगत राम, कुलवंत सिंह, इकबाल सिंह, सुभाष मदान, महेंद्र स्वामी, सुशील बागड़ी, शीश पाल उपस्थित थे। अन्त में जिला अध्यक्ष राजेंद्र मोहन गुप्ता ने सभी पेंशनर्स साथियों का मीटिंग में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।
ये है मुख्य मांगें:
पेंशनर्स को 65,70 व 75 वर्ष आयु उपरांत 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत व 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि की जाये। मेडिकल भत्ता 1000 से बढ़ाकर 3000 किया जाये। फेमिली पेंशनर्स को भी एल टी सी का लाभ दिया जाए। कोरोना काल का रोका गया 18 महीने का बकाया ब्याज सहित दिया जाए। कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए। 8वें पे कमीशन के अध्यक्ष व मेंबर की नियुक्तियां शीघ्र करके काम शुरू किया जाए, 8वें पे कमीशन में परिवार की परिभाषा में सदस्यों की संख्या तीन के बजाय माता-पिता को शामिल कर 5 सदस्य मानी जाए, सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को आयकर से मुक्त किया जाए, कॉम्यूटेशन की राशि 15 वर्ष की बजाय 12 वर्ष में काटी जाए आदि।