गांव माखोसरानी में जागरूकता शिविर लगाकर योजना बारे दी जानकारी
सिरसा। सिरसा जिले में 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट (एमवीयू) सेवा पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है। माखोसरानी के वेटरनरी सर्जन डा. पवन पूनियां ने बताया कि फरवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में शुरू हुई इस सेवा के तहत जिले में वर्तमान में 5 एंबुलेंस यूनिट्स कार्यरत हैं, जो समय-समय पर पशु चिकित्सा सुविधा पहुंचाकर पशुपालकों को राहत दे रही है। उन्होंने बताया कि अब तक सिरसा जिले में लगभग 18000 पशुओं का उपचार किया है, जिससे हजारों पशुपालकों को समय पर सहायता मिल सकी है। एक कॉल पर पशु चिकित्सा सेवा उनके दरवाजे तक पहुंच रही है, जिससे न केवल पशुओं की जान बच रही है, बल्कि पशुपालकों को भी मानसिक संतोष प्राप्त हो रहा है। यह सेवा हरियाणा सरकार व पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सराहनीय पहल है, जिसे धानुष हेल्थकेयर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पीपीपी मॉडल के तहत संचालित किया जा रहा है और हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड (एचएलडीबी) का सक्रिय तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। हाल ही में गांव माखोसरानी में 1962 सेवा द्वारा एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। टीम ने ग्रामीणों को बताया कि वे 1962 नंबर पर कॉल करके नि:शुल्क पशु चिकित्सा सेवा प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में मौसमी बीमारियों, टीकाकरण, पोषण आहार और रोकथाम के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई। एक स्थानीय पशुपालक ने बताया कि उसकी गायब बीमार थी तो उसने 1962 पर कॉल किया और कुछ ही समय में एंबुलेंस घर पर आ गई। डॉक्टरों की टीम ने गाय का तुरंत इलाज किया, जिससे उसकी जान बच पाई। इसके लिए वह सरकार और इस सेवा का आभारी है। 1962 सेवा ने जिले में भरोसे और सुरक्षा का माहौल तैयार किया है और यह ग्रामीण पशुपालकों के लिए सहायक सिद्ध हो रही है।