सिरसा। लायंस क्लब सिरसा स्टार द्वारा हरियाली वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत नेहरू पार्क में पौधारोपण किया गया, जिसमें क्लब के सदस्यों ने पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ का नारा देते हुए 50 से अधिक छायादार एवं औषधीय पौधे लगा कर क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विशाल वढेरा के पर्यावरण संरक्षण के आह्वान को आगे बढ़ाते हुए अपना योगदान दिया। क्लब सदस्यों ने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण से ही ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को दूर किया जा सकता है। कोरोना काल का समय सभी ने देखा है, जबकि ऑक्सीजन की कमी के कारण अनगिनत लोगों की जानें चली गई। इसलिए हम सभी को अभी से पर्यावरण के प्रति सचेत रहते हुए पौधारोपण को बढ़ावा देना होगा, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ हवा में सांस ले सके। इस अवसर पर विशेष रूप से वीडीजी संजय गांधी, पीडीजी हरदीप सरकारिया, रीजन चेयरमैन नकुल मोहंता सहित इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक, मनोज ईगल, जॉन चेयरमैन चिकी मेहता, प्रधान नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश अरोड़ा, उपाध्यक्ष इंदर मेहता, निदेशक मंडल भारत माहेश्वरी, हरीश चावला, शुभम दुआ, राजेश मेहता, सोनू मोंगा, नीरज बहल, अमित चावला सहित अन्य साथी उपस्थित थे। पौधरोपण कार्यक्रम के बाद सभी सदस्यों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई, जहां सभी ने क्लब के आगामी प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा की।