मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम
सिरसा। मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमणशाह, संघर सरिस्ता, सिरसा में शहीद उधम सिंह की जयंती पर 31 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शहीदी महासम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि चंडीगढ़ में संत कबीर कुटीर में गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज व देशभर के श्रद्धालुओं ने सीएम को कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए निमंत्रण दिया और सीएम ने निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। डेरे में आयोजित होने वाले महासम्मेलन की अध्यक्षता गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे और मुख्यातिथि सीएम नायब सिंह सैनी होंगे। इस अवसर पर डेरे में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु शिरकत करेंगे और बाबा ब्रह्मदास महाराज का आशीर्वाद लेंगे। महासम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी गई है।