विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों को बताई यातायात नियमों की बारीकियां
सिरसा। जिला यातायात थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने कहा कि जिला यातायात पुलिस प्रत्येक व्यक्ति की जानमाल के प्रति अत्यंत संवेदनशील है और इसी कड़ी में जन जन के बीच यातायात नियमों के प्रति चेतना जगा रही है। वे शुक्रवार को सेंट जेवियर स्कूल, जीआरजी स्कूल में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति संबोधन दे रहे थे। जिला यातायात प्रभारी शमशेर सिंह ने इस बात को अत्यंत चिंतनीय बताया कि शहर की युवा पीढ़ी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के बावजूद स्थिति अपेक्षित नहीं है और अब भी युवा दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग करते हैं जो हादसों को जन्म दे सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग कारों में सवार होने के बाद सीट बेल्ट नहीं लगाते जो सीधे तौर पर दुर्घटनाओं को आमंत्रण है। उन्होंने कहा कि ऐसे कायदों के लिए जिला यातायात पुलिस काफी संवेदनशील है और लोगों को जागरूक कर रही है। अपना नैतिक दायित्व निभाते हुए जिला यातायात पुलिस नियमित रूप से शहर के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को भी जागरूक बनाने का अभियान चलाए हुए है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वयं और अपने परिजनों, मित्रों व सहयोगियों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनें और गंभीरता से उनका पालन करें। इस अवसर पर उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, एचसी रमेश, एसपीओ जगमीत सिंह, एचसी धर्मेंद्र, मंदीप सिंह भंगु, सौरभ आदि मौजूद थे। अंत में दोनों स्कूलों के प्रशासनिक तंत्र की ओर से जिला यातायात प्रभारी शमेशर सिंह व उनकी टीम का आभार जताया।