42 Views
सिरसा, 11 जुलाई:
राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के प्राचार्य डॉ सज्जन कुमार के संरक्षण में आज दिनांक 11/07/2025 को तीसरी फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बीए, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीएससी (लाइफ साइंस) और बीएससी (फिजिकल साइंस) स्नातक कोर्सों में प्रवेश हेतु छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने अपने विषयों का चयन कर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करते हुए प्रवेश प्रक्रिया पूरी की।
फिजिकल काउंसलिंग का कार्य बीए की कन्वीनर प्रो. मोनिका गिल, बीकॉम की कन्वीनर प्रो अंकिता मोंगा व साइंस स्ट्रीम के कन्वीनर प्रो. संदीप कुमार की देख रेख में किया गया। जनसम्पर्क अधिकारी प्रो. मोनिका गिल ने बताया कि महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षित वातावरण और अनुभवी संकाय सदस्यों के कारण छात्राओं का रुझान लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई है।
दाखिला समिति की नोडल ऑफिसर प्रो. शिवानी ने बताया कि सभी कोर्सों में छात्राओं की अच्छी भागीदारी रही, और प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया। उन्होंने खाली सीटों का ब्यौरा देते हुए बताया कि तीसरी फिजिकल काउंसिलिंग तक बी.ए. में 215 सीट, बी.कॉम में 85 सीट, बी.बी.ए में 18 सीट, बी.सी.ए. में 29, लाइफ साइंस में 44, फिजिकल साइंस में 125 सीटें खाली है। इस प्रक्रिया में महाविद्यालय स्टाफ प्रो. किरण बाला, डॉ. प्रीत कौर, प्रो. रोहताश, प्रो. मुकेश कुमार, डॉ. रूपिंदर कौर व डॉ. प्रदीप कुमार ने कॉउंसलिंग में भाग लेने वाली छात्राओं व उनके अभिभावकों को महाविद्यालय की सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया व छात्राओं से अपील की शीघ्र अति शीघ्र फिजिकल काउन्सलिंग में भाग लेकर अपना प्रवेश महाविद्यालय में सुनिश्चित करें।
Post Views: 29